राजे का
स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं को भामाशाह योजना के तहत तोहफा
वसुंधरा राजे ने एक और भामाशाह योजना के तहत न्या तोह्फा
दिया
और कहा की इस योजना का फायदा हर आदमी को मिलेगा
वहीँ 1.5 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। अभी भामाशाह योजना के लिए एनरोलमेंट की प्रक्रिया चल रही है जो अक्टूबर तक चलेगी। इस योजना के तहत गांवों में पंचायत स्तर पर और शहर में वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह योजना पहले भी वसुंधरा सरकार ने 2008 में शुरू की थी मगर 2009 में आई कांग्रेस सरकार ने इस योजना को ठन्डे बस्ते में दाल दिया था।
इस एक स्मार्ट कार्ड से आप हैल्थ इंश्योरेंस से लेकर स्कॉलरशिप तक सब लाभ एक कार्ड से प्राप्त कर सकते हैं। प्रतेक व्यक्ति को एक मल्टी पर्पस स्मार्ट कार्ड मिलेगा जो उसका परिचय-पत्र भी होगा। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ इसी कार्ड के जरिए मिलेगा जो परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते से जुड़ा होगा।
किसके लिए है ख़ास
- इस कार्ड से ऐसे मिलेगी मां, पत्नी और बहन को पावर
- बच्चों की स्कॉलरशिप का पैसा मां के खाते में
- घर बनाने का पैसा पत्नी को मिलेगा
- हैल्थ इंश्योरेंस का पैसा मुखिया महिला को
क्या कुछ है ख़ास
- 1.5 करोड़ महिलाओं के खातों में इन योजनाओं का पैसा
- राशन कार्ड और जननी सुरक्षा
- खाद्य सुरक्षा योजना
- मनरेगा जॉब कार्ड
- इंदिरा आवास योजना
- जनश्री बीमा योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन
योजना
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
- राजस्थान सामाजिक सुरक्षा योजना
- सरकारी छात्रवृत्तियां
कैसे मिलेगी आपको सुविधा
शहरी क्षेत्रों में ई-मित्र कियोस्क, ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी कियोस्क, भारत निर्माण सेवा केंद्रों, पोस्ट ऑफिसों व बैंक शाखाओं, प्राथमिक कृषि को-ऑपरेटिव सोसाइटी के जरिए से यह सुविधा मिल सकेगी।
जाने कौन होगा करता धर्ता
योजना में कलेक्टर जिला भामाशाह मैनेजर (डीबीएम), जिला स्तरीय सांख्यिकी अधिकारी भामाशाह ऑफिसर, ब्लॉक लेवल सांख्यिकी अधिकारी ब्लॉक ऑफिसर होगा। ये कैंप लगवाकर, डाटा अपडेशन व वैरिफिकेशन, सूचना, शिक्षा और संवाद (आईईसी) अादि करेंगे।